Naagin 6 के लिए Ekta Kapoor ने 55 एक्ट्रेसेज का लिया था ऑडिशन? बताया सच
AajTak
नागिन 6 में लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश को फाइनल किया गया है. तेजस्वी तब बिग बॉस हाउस में थीं. जब मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था. बीबी फिनाले के दिन तेजस्वी के नागिन होने का खुलासा हुआ था. तेजस्वी के अलावा महक चहल नागिन का रोल प्ले कर रही हैं. सीजन 6 को पहले से ग्रैंड और सक्सेसफुल बनाने की प्लानिंग है.
टीवी क्वीन एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 6 चर्चा में बना हुआ है. शो की स्टारकास्ट को फाइनल करने के लिए मेकर्स को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. खबरें थीं कि एकता कपूर ने 55 एक्टर्स के ऑडिशन लिए गए थे. तब जाकर कास्ट फाइनल हुई. इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने किया है.
More Related News