![Myanmar: Army-China गठजोड़ के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, कई Chinese Factories को बनाया निशाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/15/784459-mayan.jpg)
Myanmar: Army-China गठजोड़ के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, कई Chinese Factories को बनाया निशाना
Zee News
चीनी दूतावास ने म्यांमार की सेना से अपने नागरिकों और फैक्ट्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कई चीनी नागरिक फंसे हुए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो गारमेंट फैक्ट्रियों को आग के हवाले किया गया है. जबकि कुछ अन्य को भी निशाना बनाया गया है.
यंगून: म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट को लेकर चीन (China) के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा यंगून के हलैनगठाया जिले (Hlaingthaya District) में चीनी उद्योगपतियों की कई फैक्ट्रियों को निशाना बनाया गया. चीन के दूतावास (China's Embassy) का आरोप है कि इस दौरान जमकर लूटपाट और आगजनी भी हुई. इस घटना में कई चीनी नागरिकों के घायल होने की भी खबर है. बता दें कि म्यांमार के लोगों का आरोप है कि सेना (Army) ने चीन के साथ मिलकर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है. कुछ दिन पहले चीनी दूतावास के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. रविवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी फैक्ट्रियों (Chinese Factories) पर हमला बोला. इतनी बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ को देखकर पुलिस (Police) भी कुछ देर के लिए असहाय नजर आई. हालांकि, बाद में उसने कार्रवाई करते हुए करीब 29 प्रदर्शनकारियों को मौत के घाट उतार दिया. माना जा रहा है कि चीन के तीखे विरोध के बाद म्यांमार की सेना ने हमला करने वालों को मारने के आदेश दिए. वहीं, म्यांमार में चीन के दूतावास ने पूरी स्थिति को बेहद गंभीर बताया है.More Related News