
Myanmar में Democracy समर्थकों पर फायरिंग से दुनिया आगबबूला, 12 देशों ने जारी किया ये बयान
Zee News
म्यांमार (Myanmar) में लोकतंत्र (Democracy) समर्थक प्रदर्शनकारियों के कत्लेआम ने दुनिया को नाराज कर दिया है. दुनिया के 12 शक्तिशाली लोकतांत्रिक देशों ने संयुक्त बयान जारी कर म्यांमार की सेना के प्रति अपनी नाराजगी जताई है.
नेपीता: म्यांमार (Myanmar) में लोकतंत्र (Democracy) समर्थक प्रदर्शनकारियों पर शनिवार को हुई फायरिंग और 114 लोगों के मारे जाने से दुनियाभर में गुस्सा भड़क उठा है. दुनिया के 12 देशों के रक्षा प्रमुखों ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोली चलाए जाने की निंदा की है. रक्षा प्रमुखों ने म्यांमार की सेना से अपने रवैये में सुधार और लोगों की आवाज सुनने की मांग की है. समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, ग्रीस, नीदरलैंड्स, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान ने इस संयुक्त बयान को जारी किया है. यह बयान शनिवार को विरोध प्रदर्शनों में 114 लोगों के मारे जाने के बाद जारी किया गया.