![Myanmar में तख्तापलट के बाद सुरक्षाबलों की सबसे हिंसक कार्रवाई, 96 लोगों को मारी गोली, मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/27/793674-myanmar.jpg)
Myanmar में तख्तापलट के बाद सुरक्षाबलों की सबसे हिंसक कार्रवाई, 96 लोगों को मारी गोली, मौत
Zee News
एक इंडिपेंडेंट रिर्सचर ने बताया कि अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि वेबसाइट म्यांमार नाउ की खबर के मुताबिक, शनिवार शाम तक सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मरने वाले लोगों की संख्या 91 रही. हालांकि इस आंकड़े में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
यांगून: म्यांमार (Myanmar) की सेना ने देश की राजधानी में शनिवार को परेड (Army Parade) के साथ एनुअल आर्म्ड फोर्स डे (Annual Armed Force Day) का अवकाश मनाया. वहीं देश के अन्य इलाकों में, पिछले महीने हुए तख्तापलट के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को दबाने के तहत सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने दर्जनों लोगों को गोली मार दी. एक इंडिपेंडेंट रिर्सचर ने बताया कि अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि जांच अभी भी जारी है और इस आंकड़े में बढ़ोतरी की उम्मीद है. रिर्सचर के अनुसार, मारे गए लोग करीब 24 से ज्यादा शहरों और कस्बों से थे जो यहां प्रदर्शन करने के लिए आए थे. तख्तापलट के बाद शनिवार का दिन सबसे अधिक रक्तपात (Bloodshed) वाले दिनों में शामिल हो गया.More Related News