
Myanmar: चीनी फैक्ट्री में आग के बाद सेना ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां, 70 की मौत
Zee News
म्यांमार की सेना ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. बीते 1 फरवरी को सेना ने तख्तापलट कर दिया, उसी के बाद से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सेना के एक्शन में 70 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
नई दिल्ली: म्यांमार में तख्तापलट के बाद से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने रविवार को यूंगन में एक चीनी फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद सेना ने क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दी. सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियों की बौछार कर दी. नतीजा ये हुआ कि इस गोलीकांड में अबतक 70 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है. करीब हफ्ते से चल रहे इस प्रदर्शन में रविवार का दिन सबसे भयानक था, जब सेना ने क्रूर एक्शन किया. जानकारी के अनुसार यंगून की गोलीबारी में 51 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, तो अलग-अलग शहरों में भी प्रदर्शन कर रहे 19 लोगों रविवार को ही अपनी जान गंवा बैठे. म्यांमार के एक संगठन के अनुसार, प्रदर्शन में अब तक मारे गए लोगों की संख्या 125 के पार कर चुकी है.