
Myanmar: घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई Police, फिर Father की गोद में बैठी बच्ची को मार दी गोली
Zee News
पुलिसकर्मियों ने सात वर्षीय बच्ची खिन मायो चित के पिता पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए मार-पिटाई की. यह देखकर खिन अपने पिता की गोद में जाकर बैठ गई. इसके बावजूद पुलिस वालों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिसमें से एक गोली बच्ची को लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यंगून: म्यांमार (Myanmar) की सेना ने क्रूरता की सभी सीमाएं पार करते हुए एक सात वर्षीय बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. सेना के आदेश पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने पहुंची पुलिस (Police) पहले घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई फिर पिता की गोद में बैठी बच्ची के सिर में गोली दाग दी. मृतक खिन मायो चित (Khin Myo Chit) प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में जान गंवाने वाली सबसे कम उम्र की पीड़िता है. गौरतलब है कि पुलिस की गोलीबारी में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के पड़ोसी सुमाया ने बताया कि पुलिस मांडले शहर में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान, कुछ पुलिस वाले आए और लात मारकर खिन के घर का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद वह दनदनाते हुए अंदर दाखिल हो गए. पुलिसकर्मियों ने मृतक के पिता से पूछा कि क्या कोई बाहर प्रदर्शन के लिए गया था? जब बच्ची के पिता ने इसका जवाब ना में दिया, तो पुलिस वाले भड़क गए.