Multibagger Stocks: डेढ़ रुपये के शेयर ने किया कमाल, चार साल में बना दिया करोड़पति
AajTak
Multibagger Return: ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग और शॉर्ट टर्म दोनों ही टाइम फ्रेम में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले चार साल में ये स्टॉक डेढ़ रुपये से उछलकर 325 रुपये पर पहुंच गया है.
ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure) के शेयर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर स्टॉक 13 जून को 325.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन कभी ये शेयर सिर्फ डेढ़ रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले चार साल में इस स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई है. ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने 48 हजार रुपये निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है. हालांकि, मुनाफावसली की वजह से स्टॉक के भाव में थोड़ी सुस्ती आई है. पिछले चार साल में ये स्टॉक डेढ़ रुपये से उछलकर 325 रुपये पर पहुंच गया है.
48 हजार निवेश करने वाले बने करोड़पति
ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 18 मार्च 2019 को सिर्फ 1.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. लेकिन चार साल में ही इसने रिकॉर्ड उछाल हासिल की है और निवेशकों की पूंजी में 20,868 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह सिर्फ 48 हजार का निवेश मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये में तब्दील हो गया है.
तीन साल में जोरदार रिटर्न
पिछले तीन साल में ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के स्टॉक में 4353 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. ये मल्टीबैगर स्टॉक12 जून 2020 को 7.32 रुपये पर बंद हुआ था. 12 जून, 2023 को बीएसई पर 326 रुपये पर बंद हुआ था. अगर तीन साल पहले किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये की राशि निवेश की होती, तो आज वो रकम 44.53 लाख रुपये हो गई होती.
शॉर्ट टर्म में भी तगड़ा रिटर्न
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.