![Mud Mud Ke Song: Michele Morrone-Jacqueline Fernandez का सेक्सी अंदाज, फिर भी फीका है गाना](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/michele_morrone_jacqueline_fernandez_mud_mud_ke_song-sixteen_nine.jpg)
Mud Mud Ke Song: Michele Morrone-Jacqueline Fernandez का सेक्सी अंदाज, फिर भी फीका है गाना
AajTak
इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की जोड़ी ने गाया है. कहा जा सकता है कि ये गाना सुनने में ज्यादा खास नहीं है. गाना सुनने में भले ही खास ना हो, लेकिन देखने में काफी दिलचस्प है. गाने की स्टोरी की बात करें तो इसमें जैकलीन फर्नांडिस एक कैबरे डांसर बनी हैं. तो वहीं Michele Morrone एक डॉन के रोल में है.
जैकलीन फर्नांडिस के नए गाने मुड़ मुड़ के म्यूजिक वीडियो का इंतजार काफी समय से हो रहा था. अब आखिरकार ये गाना रिलीज हो गया है. इस बेहद सेक्सी सॉन्ग में जैकलीन फर्नांडिस ने इटैलियन एक्टर Michele Morrone के साथ काम किया है. गाने में मिकेल और जैकलीन की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है.
More Related News