Mother's Day 2022: Smriti Irani ने मां के साथ शेयर की फोटो, बोलीं- आपने जिंदगी के तूफान झेले...
AajTak
स्मृति ईरानी ने मां शिबानी संग फोटो शेयर की है. इसके साथ वह लिखती हैं, 'आपके लिए यह कभी आसान नहीं था, लेकिन जब भी हमने चुनौतियों का सामना किया, अपने हमेशा यही जवाब दिया कि चलो लड़ते हैं. ऐसा समय भी आया था जब मुझे पता नहीं होता था कि हम अगले महीने का किराया कैसे देंगे, लेकिन मैंने आपको कभी भी पैनिक करते हुए नहीं देखा.'
टीवी एक्ट्रेस और यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी भी बाकी सेलेब्स की तरह मदर्स डे मना रही हैं. स्मृति यूं तो अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती हैं. लेकिन आज के खास दिन उन्होंने अपनी मां शिबानी बागची की तस्वीरें को शेयर किया है. मां की फोटोज के साथ उन्होंने बीते दिनों को याद किया और बताया कि कैसे पैसों की तंगी होने पर भी उनकी मां ने कभी शिकायत नहीं की. वह हर मुश्किल से डटकर लड़ती थीं और मुस्कुराती रहती थीं.
मां के साथ दिखीं स्मृति
स्मृति ईरानी ने मां शिबानी की तीन फोटोज को शेयर किया है. इसके साथ वह लिखती हैं, 'आपके लिए यह कभी आसान नहीं था, लेकिन जब भी हमने चुनौतियों का सामना किया, अपने हमेशा यही जवाब दिया कि चलो लड़ते हैं. ऐसा समय भी आया था जब मुझे पता नहीं होता था कि हम अगले महीने का किराया कैसे देंगे, लेकिन मैंने आपको कभी भी पैनिक करते हुए नहीं देखा. आपको कभी भी अपनी किस्मत को कोसते नहीं देखा. इंस्टाग्राम पर ये बात लिखना बहुत आसान है, लेकिन आप नर्क की यातनाएं सहकर वापस आई हैं और फिर भी मुस्कुराती रहीं.'
बेटा या बेटी, क्या चाहते हैं Ranveer Singh? बताया क्या रखेंगे बच्चे का नाम
स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके लिए उनकी मां आदर्श है जो उन्हें सिखाती है कि विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा, 'जिंदगी के सभी तूफान जो आपने झेले, वो रातें जो आपने बिना नींद के काटीं, सारे दुख जो मैं जानती हूं छोड़ने का ऑप्शन आपके पास नहीं था, क्योंकि मां कभी हार नहीं मानती. नीचे रहना कभी ऑप्शन नहीं था, क्योंकि मां कहती थी कि उठो और आगे बढ़ो आगे. तो आपके लिए मां और सभी मांओं के लिए, शुक्र है भगवान का कि हर दिन मदर्स डे होता है.'
Mother's Day: नन्हे तैमूर-जेह संग Kareena Kapoor की पूल में मस्ती, बेटों संग बॉन्डिंग देख फैंस बोले- माशाल्लाह
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.