Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी... मोहम्मद रिजवान बने टी20 टीम के उप-कप्तान
AajTak
पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसने केवल चार मुकाबले जीते थे. खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके कुछ समय बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाहीन आफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट टीम की कप्तान नियुक्त कर दिया था.
अब पीसीबी ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया है. पीसीबी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें रिजवान ये बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे. पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 से 21 जनवरी के दौरान खेली जानी है.
.@iMRizwanPak has been appointed vice-captain of Pakistan's T20I team 🚨 pic.twitter.com/0Zu6DcstML
मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के अहम सदस्य रहे हैं. जब बाबर ने कप्तानी छोड़ी थी, तो कहा जा रहा था कि उन्हें टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन पीसीबी ने शाहीन को ये जिम्मेदारी दे दी. 31 साल के रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अबतक 85 टी20 मैचों 49.07 की औसत से 2797 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 25 अर्धशतक निकले.
मोहम्मद रिजवान का इंटरनेशनल करियर टेस्ट मैच: 30, रन: 1616 वनडे मैच: 74, रन: 2088 टी20 इंटरनेशनल: 85, रन: 2797
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम: शाहीन शाह आफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/उप-कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर, जमान खान.