![Modiji Ki Beti Trailer Release: फिल्म मोदीजी की बेटी का ट्रेलर रिलीज, पाक की जमकर उड़ी खिल्ली](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/film-modiji-ki-beti-sixteen_nine.jpg)
Modiji Ki Beti Trailer Release: फिल्म मोदीजी की बेटी का ट्रेलर रिलीज, पाक की जमकर उड़ी खिल्ली
AajTak
सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर को फिल्म 'मोदी जी की बेटी' दस्तक देगी. मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. स्टारकास्ट में पित्तोबाश त्रिपाठी, विक्रम कोच्चर, अवनि मोदी, तरुण खन्ना शामिल हैं. मोशन पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा था. जिसमें एक लड़की बुर्का पहने हाथ जोड़े खड़ी थी. अब ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म 'मोदी जी की बेटी' (Modi Ji Ki Beti) को लेकर मूवी लवर्स के बीच जबरदस्त हाईप है. मोशन पोस्टर से मची हलचल के बाद आपकी एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए इसका ट्रेलर हाजिर है. जो कि कॉमेडी से भरपूर है. 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर को स्मॉल बजट फिल्म 'मोदी जी की बेटी' दस्तक देगी. मूवी को एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है. स्टारकास्ट में पित्तोबाश त्रिपाठी, विक्रम कोच्चर, अवनि मोदी, तरुण खन्ना शामिल हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा था. जिसमें एक लड़की बुर्का पहने हाथ जोड़े खड़ी थी. पीछे से बंदूकें चल रही हैं और उसके सामने मीडिया के कई माइक रखे हुए हैं. अब ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
देखें ट्रेलर...
क्या है फिल्म की कहानी? ये कहानी है अपकमिंग एक्ट्रेस की. वो मीडिया की विक्टिम बन जाती है और ओवर स्मार्ट जर्नलिस्ट की क्रिएट की गई कंट्रोवर्सी में फंस जाती है. जर्नलिस्ट उसे देश के प्रधानमंत्री की बेटी बताता है. इसके बाद मीडिया का पूरा फोकस हीरोइन पर हो जाता है. जो रातों रात स्टार बन जाती है. कहानी को और दिलचस्प बनाते हैं दो मूर्ख आतंकवादी, जो खुद को काबिल साबित करने के लिए हीरोइन को किडनैप कर लेते हैं. वे फेक न्यूज पर भरोसा कर हीरोइन को पीएम मोदी की बेटी समझ लेते हैं.