
Mexican Woman ने जिस युवक को दिया आसरा उसी ने लूटी अस्मत, अब पीड़िता पर ही चलेगा Murder का Case
Zee News
एक अंजान युवक को अपने घर में आसरा देना महिला को बहुत भारी पड़ा. आरोपी ने महिला को अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और अब आरोपी की हत्या के लिए पीड़िता पर ही मुकदमा चलाया जाएगा. जबकि उसने सेल्फ डिफेंस में आरोपी पर हमला बोला था. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है.
मैक्सिको सिटी: कभी-कभी किसी की मदद करना भी दुखदायी हो जाता है. मैक्सिको (Mexico) निवासी महिला के साथ भी यही हुआ. महिला (Woman) ने जिस अंजान व्यक्ति को अपने घर में आसरा दिया, उसने ही महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि सेल्फ डिफेंस (Self Defence) में आरोपी को मारने वाली महिला के खिलाफ अब हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्सिकन शहर नेजा (Mexican city of Neza) में रहने वालीं 21 वर्षीय रोक्साना रुइज सैंटियागो (Roxana Ruiz Santiago) करीब तीन महीनों से हवालात में हैं. अब उन पर हत्या के आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा है. रोक्साना ने मई में एक युवा पुरुष की मदद करते हुए उसे अपने घर में आसरा दिया था, लेकिन जल्द ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया. आरोपी ने उनका बलात्कार किया और उन्हें उनके ही घर में बंधक बना लिया.