![Mexican Drug Lord कहे जाने वाले El Chapo की पत्नी को भी मिलेगी गंदे कामों की सजा, कई आरोपों में केस दर्ज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/842827-drug.jpg)
Mexican Drug Lord कहे जाने वाले El Chapo की पत्नी को भी मिलेगी गंदे कामों की सजा, कई आरोपों में केस दर्ज
Zee News
एमा कोरोनेल ऐसपुरो के खिलाफ जिन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है, उसके तहत उसे 10 साल की सजा हो सकती है. पुलिस का कहना है कि पति के कारोबार में साथ देने, उसे जेल से भगाने में मदद करने के साथ ही ब्यूटी क्वीन पर मेक्सिको के टॉप अधिकारी को रिश्वत ऑफर करने का भी आरोप है.
वॉशिंगटन: ब्यूटी क्वीन (Beauty Queen) रही एमा कोरोनेल ऐसपुरो (Emma Coronel Aispuro) को अपने ड्रग तस्कर पति का साथ देने के लिए सजा सुनाई जा सकती है. एमा मैक्सिकन ड्रग लॉर्ड कहे जाने वाले एल चापो (El Chapo) की पत्नी है. उस पर पति के ड्रग्स के कारोबार (Drug Business) में हाथ बंटाने और जेल से भागने में उसकी मदद करने का आरोप है. एमा को गुरुवार को वॉशिंगटन की अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि एल चापो की गिनती किसी जमाने में दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रग तस्करों में होती थी. ‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, एमा कोरोनेल ऐसपुरो (Emma Coronel Aispuro) ने जब एल चापो से शादी की, तब उसकी उम्र केवल 18 साल थी. 2007 में एक ब्यूटी पेजेंट में चापो ने एमा को देखा और उस पर फिदा हो गया. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं और फिर उन्होंने शादी कर ली. पुलिस ने करीब दो साल की जांच के बाद इस साल की शुरुआत में एमा को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि उसके पास पुख्ता सबूत हैं कि एमा अपने पति के नशीले पदार्थों के कारोबार में बराबर की साथी रही है.More Related News