
Mazar-e-Sharif भी Afghanistan सरकार के हाथ से निकला, Taliban ने किया कब्जा
Zee News
अफगानिस्तान के मजारे शरीफ शहर पर भी तालिबान ने कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही लोगों में घबराहट बढ़ गई है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) सरकार बड़ी तेजी के साथ देश पर से अपनी सत्ता खो रही है. शनिवार को उसके हाथ से एक और बड़ा शहर निकल गया. An Afghan lawmaker says the city of Mazar-e-Sharif, the capital of Balkh province, has fallen to the Taliban after the insurgents launched a major assault there: The Associated Press रिपोर्ट के मुताबिक एक अफगान सांसद ने बताया कि तालिबानी आतंकियों ने शनिवार को बाल्ख प्रांत की राजधानी मजार ए शरीफ पर हमला बोला. जिसके बाद यह शहर भी आतंकियों के कब्जे में चला गया. अफगानिस्तान (Afghanistan) में जैसे-जैसे तालिबान (Taliban) आतंकी आगे बढ़ते जा रहे हैं. वैसे-वैसे लोगों में घबराहट बढ़ती जा रही है. लोग अपना सब कुछ छोड़कर देश छोड़कर भाग रहे हैं.