Mali में गहराया सियासी संकट, President और PM को विद्रोहियों ने किया गिरफ्तार
Zee News
माली में पिछले कई साल से अलकायदा और आईएस आतंकियों ने कोहराम मचा रखा है और देश के बड़े इलाके पर ISIS ने कब्जा कर लिया है.
बमाको: अफ्रीकी देश माली में राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को विद्रोही सिपाहियों ने गिरफ्तार कर लिया है. वहां हाल ही में नई सरकार का गठन किया गया था. सेना के इस कदम को तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों सुप्रीम नेताओं को राजधानी बमाको के पास काती में सेना के मुख्यलाय में रखा गया है. राष्ट्रपति के गार्ड्स ने उनकी सुरक्षा करने से इनकार कर दिया जिसके बाद विद्रोही सिपाही उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए हैं.More Related News