Makeba Viral Song: सरकार से अड़ीं-रंगभेद पर बोलीं, लगा 31 साल का बैन, सिर्फ रील सॉन्ग नहीं क्रांति है Makeba
AajTak
Makeba...makeba....गा तो खूब लिया, डांस भी कर लिया. अब थोड़ा मतलब समझ लीजिए. आखिर इस गाने और गाने के बोल के पीछे की क्रांति का सच क्या है? 6 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना, इन दिनों इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रहा है. सेलेब्स धड़ाधड़ इस पर रील बना रहे हैं. लेकिन इसके पीछे की कहानी जानेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे.
इन दिनों एक अंग्रेजी गाना माकेबा खूब ट्रेंड कर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर धड़ाधड़ रील्स बनाए जा रहे हैं. हालांकि ये गाना 6 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन चलन में ये गाना अब आया है. अगर इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए आपके दिन की शुरुआत और रात इसी गाने पर खत्म हो रही है, तो हमें आपको ये गाना ज्यादा याद दिलाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको इसकी बैक स्टोरी बताने में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं.
Makeba गाना एक सच्ची कहानी से प्रेरित है. अगर आपने जेन (Jain) के लिखे और गाए लिरिक्स पर ध्यान दिया हो, जो कि - Nobody can beat the Mama Africa...You follow the beat that she's going to give ya...Only her smile can all make it go...The sufferation of a thousand more है. तो आपको समझ आएगा कि ये गाना किसी को डेडिकेट किया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं मिरियम मेकबा के बारे में....
अफ्रीका की आवाज मेकबा
मिरियम मेकबा (Miriam Makeba) अफ्रीका की एक सिंगर थीं. इन्हें मामा अफ्रीका के नाम से भी जाना जाता था. मिरियम ना सिर्फ एक गायिका थीं बल्कि Anti-Apartheid Activists (जो रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ता हो) भी थीं. मिरियम रंगभेद के खिलाफ डट कर खड़ी रहती थीं, और अपनी मुस्कुराहट से हर किसी का दिल जीत लेती थीं. मिरियम को उनकी सिंगिंग के लिए ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुका है. वहीं उन्होंने 1962 में अमरीका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की जन्मदिन पार्टी में भी गाना गाया है.
मिरियम अपने गाने के जरिए क्रांति लाने में विश्वास रखती थीं. उन्होंने नेल्सन मंडेला (जिन्होंने श्वेत-अल्पसंख्यक शासन से लड़ने के लिए 27 साल जेल में बिताए) की रिहाई के लिए भी गाना लिखा था. मिरियम का गाना लोगों में खूब पसंद किया गया था. इस गाने से ही लोगों के अंदर जोश भर जाता था. लेकिन मिरियम के इसी गाने ने उन्हें मुसीबत में भी डाल दिया था. सरकार ने फरमान जारी कर मेकबा को 31 साल के लिए देश से बाहर कर दिया गया था. उनके गाने तक बैन कर दिए गए थे. इसी वजह से मिरियम अपनी मां के अंतिम संस्कार तक में नहीं जा पाई थीं. फिर साल 1990 में उनकी देश में वापसी हुई थी. मेकबा ने अपने गानों से जो क्रांति लाई उसने चारों ओर अफरा-तफरी मचा दी थी.
मेकबा लेकर आईं क्रांति