![Major Trailer: 'तुम मेरी जान ले सकते हो, मेरे देश को नहीं', सामने आई मेजर संदीप की कहानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/major_adi_vishesh-sixteen_nine.png)
Major Trailer: 'तुम मेरी जान ले सकते हो, मेरे देश को नहीं', सामने आई मेजर संदीप की कहानी
AajTak
ट्रेलर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन से लेकर उनके मेजर बनने और 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में आतंकियों का सामना करने तक की झलक दिखाई गई है. मेजर संदीप की कहानी उस बहादुरी की है जहां उन्हें मालूम था कि वो अपनी जान बचा सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपने देश को खुद से पहले रखा.
जान दूंगा लेकिन देश नहीं... ये कहने नहीं जीने वाले मुंबई हमले 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तीन भाषाओं में (हिंदी, तेलुगु और मलयायम) रिलीज हुए हिंदी ट्रेलर को सलमान खान ने जारी किया है. फिल्म में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन अभिनेता अदिवि शेष ने निभाई है. इस रोल में अदिवि शेष का काम काफी शानदार है. फिल्म को 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.
वीरता और शौर्य की कहानी है मेजर
ट्रेलर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन से लेकर उनके मेजर बनने और 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में आतंकियों का सामना करने तक की झलक दिखाई गई है. मेजर संदीप की कहानी उस बहादुरी की है जहां उन्हें मालूम था कि वो अपनी जान बचा सकते हैं. लेकिन देश का नाम नहीं झुकने देने के लिए उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की. ऐसे में जिस स्पिरिट के साथ संदीप उन्नीकृष्णन रहते थे, उसका जश्न मनाते हुए 'मेजर' देश पर हुए आतंकी हमलों के पीछे की कहानी को उजागर करने वाली है. ये फिल्म मेजर संदीप के जीवन को श्रद्धांजलि देती है.
मामा Govinda का नाम सुनकर रो पड़े Krushna Abhishek, बोले- चाहता हूं बच्चे उनके साथ खेलें
ट्रेलर को सोनी पिक्चर फिल्म इंडिया पर रिलीज करने के साथ ही सलमान खान और महेश बाबू ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. पहले मेजर का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होने वाला था, लेकिन फिर कोरोना की वजह से इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. फिल्म मेजर को शशि किरण टिक्का ने निर्देशित किया है. फिल्म में दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज मेजर संदीप के पिता के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. उनके फिल्म में अदिवि सेष के साथ शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभा रहे हैं.