
Mahatma Gandhi को मिलेगा US का सर्वोच्च नागरिक सम्मान? आखिर क्यों उठी ये चर्चा
Zee News
India-US Ties, over the years: अमेरिकी (US) स्टेट टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day 2021) के मौके पर एक कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान किया. इस दौरान गवर्नर ने ये भी कहा कि भारत हमारा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी है.
वाशिंगटन: अमेरिकी संसद में (US)में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिलाने की कोशिशें एक बार फिर तेज हो गई हैं. इस सिलसिले में महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार को फिर से पेश किया. आपको बता दें कि कांग्रेशनल गोल्ड मेडल अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बी मेलोनी ने प्रतिनिधिसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, 'विरोध प्रदर्शित करने के महात्मा गांधी के अहिंसक तरीकों और ऐतिहासिक सत्याग्रह अभियान ने भारत (India) के साथ पूरी दुनिया (World) को प्रेरित किया. उनका उदाहरण हमें सीख देता है कि हम खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित करें.'