
London: चोर बाजार से 90 पैसे में खरीदी थी टूटी हुई चम्मच, 2 लाख में बिकी
Zee News
चोर बाजार से 90 पैसे देकर खरीदी गई एक चम्मच को 2 लाख रुपये में निलाम किया गया है. ये 13वीं शताब्दी की चम्मच है जिसका रोमन यूरोपियन स्टाइल का है.
लंदन: वो कहते हैं ना, किसकी किस्मत कब, कहां और कैसे बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही एक मामला लंदन (London) से सामने आया है, जहां एक शख्स ने सड़कों पर लगने वाले एक मार्केट से पुरानी तुड़ी-मुड़ी चम्मच खरीदकर उसे 12 हजार गुणा ज्यादा दाम में बेच दिया. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को एक नजर में ही ये अहसास हो गया था कि ये चम्मच कुछ खास है. इसलिए उसने इस पुरानी चम्मच को 90 पैसे में खरीद लिया था. इसके बाद शख्स ने 5 इंच की इस चम्मच की जांच की, जिसमें इसके चांदी के होने का खुलासा हुआ. इसका डिजाइन 13वीं शताब्दी के रोमन यूरोपियन स्टाइल का है. शख्स को यकीन हो गया कि उसके हाथ जैकपॉट लगा है.