Lock Upp: Shivam Sharma ने Ali Merchant की एंट्री पर उठाए सवाल, Sara Khan के नाम पर हुआ बवाल
AajTak
जिस तरह से शिवम शर्मा और अली मर्चेंट के बीच सारा को लेकर लड़ाई हुई है. देख कर लग रहा है कि आने वाले दिनों में इन तीनों की वजह से कई सारे नये ट्विस्ट आने वाले हैं. हालांकि, इस लड़ाई का सारा क्रेडिट शो में शकुनी मामा बने करणबीर बोहरा को जाता है.
इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत के शो Lock Upp की धूम है. शुरू होने से पहले ही शो की तुलना सलमान खान के शो बिग बॉस से की जा रही थी. तमाम कोशिशों के बावजूद शो बिग बॉस को नहीं पछाड़ पाया. पर हां कंट्रोवर्सी और डार्क सीक्रेट के खुलासे की वजह से लॉक अप लगातार सुर्खियों में जरूर है. वहीं अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री अली मर्चेंट (Ali Merchant) और शिवम शर्मा (Shivam Sharma) के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला.
शिवम-अली के बीच झगड़ा लेटेस्ट एपिसोड में पूनम पांडे, शिवम शर्मा और करणवीर बोहरा को शो में बने रहने के लिये अलग-अलग टास्क दिये गये. एक तरफ जहां पूनम पांडे राजकुमारी की भूमिका में थीं. वहीं शिवम शर्मा एक लवर बाय के रोल में दिखाई दिये. इसके अलावा करणबीर बोहरा को लोगों के बीच गलतफहमी पैदा करने का टास्क दिया गया था.
इन लो-बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ताबड़तोड़ कमाई ने किया सरप्राइज
करणबीर बोहरा अपना टास्क निभाते हुए अली और शिवम के बीच लड़ाई लगवाने में कामयाब रहते हैं. अली पर अटैक करते हुए शिवम अली से कहते हैं, ये जानने के बावजूद कि तुम्हारी एक्स वाइफ सारा खान (Sara Khan) शो पर है, तुम्हें यहां नहीं आना चाहिये था. शिवम ने कहा, तुम यहां क्यों आये हो? तुम्हें वापस जाना चाहिये और जो कर रहे थे वो करना चाहिये.
The Kashmir Files: 'जोकर' फेम Heath Ledger से हुई अनुपम खेर की तुलना, एक्टर बोले- ये भी बढ़िया है
शिवम की बातें सुनने के बाद अली उनसे कहते हैं कि वो मेकर्स की पसंद पर सवाल उठाने वाला कौन होता है. अली ने ये भी बताया कि वो शो पर बहुत पहले से लॉक थे. यानी अली की एंट्री पहले ही फाइनल थी. अली और शिवम का झगड़ा देखने के बाद सारा कहती हैं कि लड़ाई में उनका नाम यूज ना किया जाये. शिवम का सारा पर क्रश है. सारा के एक्स हसबैंड भी शो पर हैं. अब देखना होगा कि ये तीनों शो को किस दिलचस्प मोड़ पर ले जाते हैं.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.