Lock Upp Finale: कितनी है प्राइज मनी, कौन होंगे गेस्ट? लॉक अप फिनाले की पूरी डिटेल
AajTak
लॉक अप (LockUpp) को बस 1 दिन बाद उसका विजेता मिल जाएगा. कंगना रनौत का शो फिनाले के नजदीक है. शो जब शुरू होने वाला था तो काफी कयास थे कि सक्सेसफुल होगा भी या नहीं. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शो हिट साबित हुआ है. इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उम्मीद है शो का फिनाले भी कई कीर्तिमान रचे.
More Related News