Lock Upp: अंजली अरोड़ा के हाथ पर की Payal Rohtagi ने काटने की कोशिश, बचाव में आईं Poonam Pandey भी भिड़ीं, वीडियो
AajTak
पायल और अंजली की लड़ाई के बीच पूनम पांडे भी कूद पड़ती हैं. पायल संग पूनम आमना-सामना करती हैं और चेहरे के एकदम पास आकर लड़ाई करती नजर आती हैं. दोनों के बीच लड़ाई को कत्म करने के लिए अली मर्चेंट आते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. हर रोज इस शो में कोई न कोई बात ऐसी होती है जो सुर्खियों में आती है. इस बार पायल रोहतगी, अंजली अरोड़ा और पूनम पांडे के बीच लड़ाई वाली बात चर्चा में है. दरअसल, एक टास्क को पूरा करने में तीनों ही लगे होते हैं. ऐसे में पायल, बार-बार अंजली और पूनम को कार्य करने से रोकती हैं. देखते ही देखते यह लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि पायल, अंजली के हाथ पर काटने की कोशिश करती हैं. बीच में पूनम पांडे आती हैं और अंजली को बचाती हैं.
वीडियो हो रहा वायरल ऑल्ट बालाजी के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें तीनों के बीच घमासान होता नजर आ रहा है. वीडियो के शुरुआत में देखेंगे कि करणवीर बोहरा, पायल को किचन आयलैंड से दूर लेकर जाते हैं. इतने में दूसरे सीन में देखा जा सकता है कि अंजली, पायल को रोककर रखती हैं और सारा से कहती हैं कि वह कुकिंग करती रहें. पायल, इस दौरान अंजली के हाथ पर काटने की कोशिश करती हैं. एक्ट्रेस का कहना होता है कि अंजली उन्हें सफोकेट कर रही थीं, इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. बीच-बचाव के लिए निशा रावल आती हैं.
इसके बाद पायल और अंजली की लड़ाई के बीच पूनम पांडे भी कूद पड़ती हैं. पायल संग पूनम आमना-सामना करती हैं और चेहरे के एकदम पास आकर लड़ाई करती नजर आती हैं. दोनों के बीच लड़ाई को कत्म करने के लिए अली मर्चेंट आते हैं. बाद में पायल से अली भी भिड़ जाते हैं. उनका कहना होता है कि वह उनपर गलत आरोप लगा रही हैं. वह अपनी चीम को कोई धोखा नहीं दे रहे हैं. केवल गेम खेल रहे हैं. बता दें कि अली मर्चेंट हाल ही में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में आए हैं.
कौन हैं लॉक अप की ग्लैमरस 'कैदी' Anjali Arora? जो फैन फॉलोइंग में Kangana Ranaut को भी देती हैं मात
सारा खान और अली मर्चेंट का पुराना रिश्ता रहा है. शो में दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते नजर आ रहे हैं. अली, सारा से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस उन्हें पूरी तरह इग्नोर कर रही हैं. 'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर रोज रात साढ़े 10 बजे प्रसारित होता है. दर्शक इस शो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दिन-प्रतिदिन इस शो की टीआरपी में इजाफा देखने को मिल रहा है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.