
LIVE: UNGA में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, थोड़ी देर में होटल से होंगे रवाना
Zee News
PM Modi Address In UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आतंकवाद, कोरोना वायरस, क्लाइमेंट चेंज, आत्मनिर्भर भारत, कट्टरवाद, चरमपंथ और भारत में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बात कर सकते हैं.
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की और इसके बाद QUAD सम्मेलन में शामिल हुए. आज (शनिवार) पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित (PM Modi Address In UNGA) करेंगे. पीएम मोदी अमेरिका से विस्तार से लेकर वैक्सीन तक विश्व को संदेश देंगे.
पीएम मोदी आतंकवाद, अफगानिस्तान और तालिबान पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं. पीएम मोदी इस दौरान सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता पर भी अपनी बात रख सकते हैं. पीएम मोदी चीन की विस्तारवादी नीति पर भी प्रहार कर सकते हैं, साथ ही वो पर्यावरण, व्यापार और आत्मनिर्भर भारत की भी बात रख सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कट्टरवाद और चरमपंथ पर भी निशाना साध सकते हैं. इसके अलावा वो दुनिया में शांति पर भी बात कर सकते हैं. पीएम मोदी आतंक के खिलाफ एकजुटता की बात भी कर सकते हैं.