
License to Shoplift: दुकान लूटने के बाद टहलते हुए फरार हो गए अपराधी, California में आम हो गए हैं ऐसे नजारे
Zee News
कानून अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन कैलिफोर्निया के एक कानून के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वो बिना किसी खौफ के वारदातों को अंजाम देते हैं और बड़े आराम से टहलते हुए मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस भी अपराधियों के सामने बेबस है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े दुकानों को लूटते हैं और कोई कुछ नहीं कर पाता. हाल ही में हुई एक वारदात का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि दो युवक बड़े आराम से दुकान से सामान उठाकर बाहर निकल रहे हैं. दरअसल, लुटेरों को रोकने की कोशिश में कई दुकानदारों की जान जा चुकी है, इसलिए कोई मुसीबत मोल लेना नहीं चाहता. डेली मेल की खबर के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में चोरी की एक वारदात का वीडियो सामने आया है. जिसमें दो युवक कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) स्थित TJ Maxx स्टोर से हाथों में कपड़े लिए बाहर निकल रहे हैं. वीडियो देखकर साफ अंदाजा हो जाता है कि अपराधियों की हौसले यहां कितने बुलंद हैं. दोनों आराम से स्टोर से बाहर निकल जाते हैं और गाड़ी में बैठकर फरार हो जाते हैं. स्टोर में ही मौजूद एक शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड किया था.