![Libya के Detention Camps का खौफनाक चेहरा आया सामने, पानी और खाने के लिए महिलाओं को करना पड़ता है सेक्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/16/873619-detention-centre-9898.jpg)
Libya के Detention Camps का खौफनाक चेहरा आया सामने, पानी और खाने के लिए महिलाओं को करना पड़ता है सेक्स
Zee News
लीबिया में डिटेंशन कैंपों (Detention Capmps in Libya) में प्रवासियों को स्वच्छ पानी, खाना और साफ बिस्तर के लिए सेक्स करने के लिए मजबूर किया जाता है.
ब्रुसेल्स: लीबिया में डिटेंशन कैंपों (Detention Capmps in Libya) का काला चेहरा सामने आया है और यहां मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. ये कैंप लोगों के लिए सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें गार्ड के हाथों भयानक यौन हिंसा का शिकार होना पड़ता है. कैंपों में स्वच्छ पानी, खाना और साफ बिस्तर के लिए जबरदस्ती सेक्स करना पड़ता है. एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) ने बताया कि लीबिया के हिरासत केंद्रों में प्रवासियों को सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है. एक महिला ने एमनेस्टी को बताया कि डिटेंशन कैंपों में गार्ड्स महिलाओं की रिहाई के लिए रेप करते हैं और उन्हें सेक्स करने के लिए मजबूर किया जाता है.More Related News