
Lebanon से दागे गए 3 रॉकेट, जवाब में Israel की सेना ने कर दी तोप के गोलों की बरसात
Zee News
इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हिंसक झड़प खत्म होने के बाद अब इजराइल और पड़ोसी लेबनान (Lebanon) के बीच संघर्ष की खबर है. इजराइल ने लेबनान को तीखी चेतावनी जारी की है.
तेल अवीव: इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हिंसक झड़प खत्म होने के बाद अब इजराइल और पड़ोसी लेबनान (Lebanon) के बीच संघर्ष की खबर है. इजराइल (Israel) ने लेबनान को चेतावनी दी है कि बाज न आने पर वह उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. RAW FOOTAGE: 3 rockets were just fired from Lebanon toward northern Israel. 2 rockets landed in Israel, and 1 fell inside Lebanon. Channel 12 की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के उत्तरी इलाके Kiryat Shmona में बुधवार दोपहर तीन रॉकेट दागे गए. ये रॉकेट पड़ोसी लेबनान (Lebanon) की सीमा से दागे गए थे. इनमें से दो रॉकेट इजराइल (Israel) के खुले इलाकों में गिरे, जिनसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं एक रॉकेट लेबनान की सीमा में ही फट गया.