
Lebanon की माली हालत पतली, सबसे धनी आदमी Najib Mikati को PM बनाने का लिया गया फैसला
Zee News
लेबनान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है, जिसे सुधारने के लिए वहां की सरकार ने सबसे धनी आदमी नजीब मिकाती को देश का नया प्रधानमंत्री बनने का फैसला किया है. आज उनकी नियुक्ति की जा सकती है.
बेरूत: लेबनान (Lebanon) के राष्ट्रपति सोमवार को अरबपति व्यवसायी और पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मिकाती (Najib Mikati) को देश का अगला प्रधानमंत्री (PM) नामित कर सकते हैं. देश में अभूतपूर्व वित्तीय संकट (Financial Crisis) के बीच वर्तमान पीएम साद हरीरी (Saad Hariri) के इस महीने की शुरुआत में मंत्रिपरिषद गठन के प्रयास को छोड़ने के बाद राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है. राष्ट्रपति माइकल आउन और लेबनान के सांसदों के बीच विचार-विमर्श के बाद नजीब मिकाती की आज नियुक्ति हो सकती है. लेबनान के सबसे धनी व्यक्ति मिकाती इस पद के लिए तब सबकी पसंद बन गए, जब देश के अधिकतर राजनीतिक दलों और ईरान (Iran) के समर्थन वाले हिजबुल्लाह समूह (Hezbollah Group) ने उनका समर्थन किया. मिकाती का समर्थन हरीरी ने भी किया, जिन्होंने कैबिनेट बनाने पर आउन के साथ सहमत नहीं होने के बाद सरकार बनाने के प्रयास छोड़ दिए.