Lakshadweep: लक्षद्वीप में बनेगा नया एयरपोर्ट, जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
Zee News
New Airport in Lakshadweep: भारत सरकार ने मालदीव से चल रहे विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया है. लक्षद्वीप के मिनिकॉय क्षेत्र में एक नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है.
नई दिल्ली: New Airport in Lakshadweep: लक्षद्वीप और मालदीव विवाद के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. लक्षद्वीप के मिनिकॉय क्षेत्र में एक नया हवाई अड्डा बनाया जाएगा. यहां से व्यापारिक और सैन्य विमान उड़ान भर सकेंगे. भारत ने ये फैसला तब लिया है जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन के दौरे पर हैं. इससे भारत ने मालदीव के साथ-साथ चीन को भी कड़ा संदेश दिया है.
More Related News