![Koffee With Karan 7: कौन हैं वे दो भाई जिन्हें Sara Ali Khan-Janhvi Kapoor ने किया डेट?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/sara-ali-khan-janhvi-kapoor-koffee-with-karan-7_1-sixteen_nine.jpg)
Koffee With Karan 7: कौन हैं वे दो भाई जिन्हें Sara Ali Khan-Janhvi Kapoor ने किया डेट?
AajTak
करण ने कहा, 'कोविड से पहले की बात है, मुझे नहीं पता कि आज आप लोगों की दोस्ती किस लेवल पर है. लेकिन आप दोनों ने 2 भाइयों को डेट किया है, मतलब अतीत में. हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है वो इसलिए क्योंकि वो दोनों लड़के मेरी ही बिल्डिंग में रहते थे.' करण की बात को सुनकर सारा और जाह्नवी शॉक्ड हो गई थीं.
कॉफी विद करण 7 का दूसरा एपिसोड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस एपिसोड में बॉलीवुड की यंग डीवा सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने धूम मचाई. इस एपिसोड के दौरान दोनों दोस्तों ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. साथ ही दोनों ने पर्सनल लाइफ और ट्रेवल को लेकर अपने प्यार के बारे में भी बातें कीं.
जाह्नवी-सारा ने किया दो भाइयों को डेट
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों साथ में दो ट्रिप्स पर जा चुकी हैं. अपने शो में करण जौहर ने खुलासा किया कि दोनों एक्ट्रेसेज 2 भाइयों को भी डेट कर चुकी हैं. करण ने कहा, 'कोविड से पहले की बात है, मुझे नहीं पता कि आज आप लोगों की दोस्ती किस लेवल पर है. लेकिन आप दोनों ने 2 भाइयों को डेट किया है, मतलब अतीत में. हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है वो इसलिए क्योंकि वो दोनों लड़के मेरी ही बिल्डिंग में रहते थे.' करण की बात को सुनकर सारा और जाह्नवी शॉक्ड हो गई थीं.
अब करण के इस खुलासे के बाद सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वो 2 भाई कौन हैं. कई फैंस ने पता भी लगा लिया है कि आखिरी वो दो भाई कौन थे. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चे भी शुरू हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि यह दोनों पहारिया ब्रदर्स थे. जाह्नवी और सारा, वीर पहारिया और शिखर पहारिया को डेट कर रही थीं.
कौन हैं पहारिया ब्रदर्स?
for everyone whose wondering which brother duo janhvi and sara dated, it’s these two brothers called veer (sara) and shikhar (janhvi) pahariya, both maternal grandsons of the former chief minister of maharashtra! THANK ME LATER #KoffeewithKaranSeason7 pic.twitter.com/X1dO9uxgyn