KL Rahul-Athiya Shetty को मिला घर, शादी के बाद बनेंगे रणबीर-आलिया के पड़ोसी!
AajTak
दोनों की शादी को लेकर भी अफवाहें आती रहती हैं. लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि कपल साल 2022 में शादी नहीं करेगा. कपल फिलहाल किराए के मकान में रहेगा. और इत्तेफाक से ये मकान रणबीर-आलिया के घर 'वास्तु' के बेहद करीब है.
बॉलीवुड और क्रिकेट का मिलन अब आम बात हो गई है. कई सारे ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी बनाया. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है. पिछले 3 साल से बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बैट्समैन के एल राहुल को डेट कर रही हैं. दोनों की शादी को लेकर भी अफवाहें आती रहती हैं. लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि कपल साल 2022 में शादी नहीं करेगा. कपल फिलहाल किराए के मकान में रहेगा. और इत्तेफाक से ये मकान रणबीर-आलिया के घर 'वास्तु' के बेहद करीब है.
रेंट पर रहेंगे राहुल-अथिया?
पहले जब दोनों की शादी की अफवाहें थीं उस दौरान ये सुनने में आ रहा था कि कपल बांद्रा के कार्टर रोड पर 4 BHK बंगला लेगा. ये बंगला वे किराये पर लेने वाले थे और इसका रेंट 10 लाख रुपये हर मंथ था. लेकिन अब दोनों की शादी को लेकर अफवाहें ठंडी हो गई हैं और इस साल दोनों के शादी करने की उम्मीद भी नहीं है. अब ताजा रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि कपल मुंबई के पाली हिल की एक बड़ी बिल्डिंग में पूरा 9th फ्लोर ले रहे हैं. इसका इंटीरियर डिजाइन खुद सुनील शेट्टी की वाइफ माना शेट्टी करेंगी. सभी जानते हैं कि माना एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं.
क्या Sunny Leone ने खरीदा 16 करोड़ का बंगला? बोलीं- किसे फर्क पड़ता है कितना खर्च किया
कपल पर्मानेन्टली संधू पैलेस नाम की बिल्डिंग में अपना आशियाना बना रहा है. खबरें हैं कि जब भी कपल शादी करेगा तो इसी जगह शिफ्ट होगा. अभी इसका कन्स्ट्रक्शन पूरा नहीं हुआ है. खास बात ये है कि इस बिल्डिंग के दो बिल्डिंग आगे रणबीर-कपूर और आलिया भट्ट का घर वास्तु है. मतलब के एल राहुल और अथिया शेट्टी अब रणबीर-आलिया के पड़ोसी होने जा रहे हैं.
मां Shweta Tiwari की असफल शादियों से Palak Tiwari ने क्या ली सीख? एक्टेस ने बताया
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.