![Kili Paul के बाद Bharti Singh ने किया आजतक की ट्यून पर डांस, मजेदार है वीडियो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/1200_9-sixteen_nine.jpg)
Kili Paul के बाद Bharti Singh ने किया आजतक की ट्यून पर डांस, मजेदार है वीडियो
AajTak
प्रेग्नेंट भारती सिंह भी आजतक की ट्यून पर डांस कर रही हैं. भारती का यह भी कहना है कि इस ट्यून पर डांस करते हुए उनका बेबी भी बहुत खुश होगा. कॉमेडियन आजकल पति हर्ष लिंबाचिया संग टैलेंट रियलिटी शो 'हुनरबाज' होस्ट करती नजर आ रही हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. कुछ ही महीनों में इनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. प्रेग्नेंसी किसी भी तरह से भारती सिंह के लिए बाधा नहीं है. वह इस दौरान काफी काम कर रही हैं और अपनी सेहत का भी ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में भारती सिंह, तन्जानियन ब्वॉय किली पॉल के ट्रेंड को फॉलो करती नजर आईं. इंस्टाग्राम पर किली पॉल ने एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह आजतक की ट्यून पर डांस करते नजर आए थे. अब भारती सिंह ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक डांस वीडियो शेयर किया है.