![Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: KKK 12: नारियल के पेड़ पर चढ़े फैजू, क्या कर पाएंगे ट्रॉफी अपने नाम?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/rohit-shetty-sixteen_nine.jpg)
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: KKK 12: नारियल के पेड़ पर चढ़े फैजू, क्या कर पाएंगे ट्रॉफी अपने नाम?
AajTak
'खतरों के खिलाड़ी 12' अपने अंतिम सफर में है. दो दिन इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है. रोहित शेट्टी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच खतरनाक स्टंट्स करवाकर इस सीजन का विजेता फाइनली बता देंगे.
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: टेलीविजन के पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में फैसल शेख, तुषार कालिया, मोहित मलिक, रुबीना दिलेक और जन्नत जुबैर ही जगह बना पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए तुषार कालिया और फैसल शेख टॉप 2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अब देखते हैं कि इनमें से 'खतरों के खिलाड़ी 12' की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.
तुषार कालिया तीन नारियल पेड़ से तोड़कर पानी में गिरा चुके हैं. पानी में कूदकर उन्हें बास्किट में भी डाल चुके हैं. चौथा नारियल तुषार पेड़ से तोड़ने के लिए तुषार चढ़ रहे हैं. स्टैमिना की बहुत जरूरत है. तुषार काफी चीख रहे हैं, क्योंकि उनका स्टैमिना खत्म सा ही होता नजर आ रहा है.
तुषार कालिया ने शुरू किया ये टास्क फैजल की ही तरह इस टास्क को तुषार कालिया ने करना शुरू किया. तुषार के बारे में बता दें कि वह पेशे से कोरियोग्राफर हैं. तुषार ने इस टास्क की शुरुआत बहुत तेजी से की. रुबीना दिलैक उनका हौसला बढ़ा रही हैं. राजीव अदातिया भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
फैजल शेख यह टास्क पूरा नहीं कर पाए. 10 मिनट में वह सभी नारियल को बास्किट में डालने में असफल रहे. फैजल जब चौथा नारियल डालने के लिए पानी में कूदे तो वह ब्लैक आउट हो गए. हालांकि, रोहित शेट्टी और बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स ने उनकी हौसलाफजाई की. फैजल शेख ने कहा कि इस टास्क को करने के लिए बहुत ज्यादा स्टैमिना चाहिए.
फैजल ने तोड़े पेड़ से नारियल फैजल को रोहित शेट्टी ने एक टास्क दिया, जिसमें 10 मिनट में 10 नारियल पेड़ से तोड़ने हैं, लेकिन एक बारी में फैजल एक नारियल तोड़ सकते हैं और उसे पानी में मौजूदा बास्किट में डाल सकते हैं. फैजल को इस दौरान रस्सी से चोट भी लग जाती है. फैजल डरने लगते हैं. फैजल यह टास्क पूरी शिद्दत के साथ पूरा करते हैं. बता दें कि पानी काफी ठंडा है, जिसकी वजह से फैजल की स्पीड टास्क करते हुए थोड़ी कम रही. इस पूरे टास्क के दौरान फैजल शेख जितनी बार भी पेड़ पर चढ़ रहे थे तो उनपर काफी तेज प्रेशर में पानी बरसाया जा रहा था.
राजीव अदातिया ने लगाई पानी में छलांग राजीव को पानी से बहुत डर लगता है. रोहित शेट्टी ने उनके साथ मस्ती करते हुए स्विमिंग पूल में जंप कराई. राजीव ने जब जंप किया तो रोहित ने कहा कि गई भैंस पानी में. जन्नत जुबैर और रुबीना दिलैक, राजीव का साहस बढ़ा रहे थे.