![Khatron Ke Khiladi 12: जिस जंगली जानवर से शेर भी हैं घबराते, सामने आया और खा गया एक्ट्रेस का पैर?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/kanika-sixteen_nine.png)
Khatron Ke Khiladi 12: जिस जंगली जानवर से शेर भी हैं घबराते, सामने आया और खा गया एक्ट्रेस का पैर?
AajTak
Khatron Ke Khiladi 12 promo: शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्टंट में कनिका मान का सामना खूंखार Hyena से होता है. रोहित शेट्टी प्रोमो में कहते दिख रहे हैं- हाइना कहते हैं इसे. जब ये एक साथ झुंड में आते हैं तो शेर भी भाग जाते हैं.
Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 शो में इस बार खतरों का लेवल हाई होने वाला है. शो के पहले ही एपिसोड से कंटेस्टेंट्स का मुश्किल स्टंट्स से सामना हो रहा है. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में इतना खतरनाक स्टंट होने वाला है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी.
हाइना संग हुआ कनिका का सामना और फिर...
जी हां, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्टंट में कनिका मान का सामना खूंखार Hyena से होता है. रोहित शेट्टी प्रोमो में कहते दिख रहे हैं- हाइना कहते हैं इसे. जब ये एक साथ झुंड में आते हैं तो शेर भी भाग जाते हैं.
रोहित शेट्टी कनिका मान से कहते हैं कि पिंजरे में हाइना उनके साथ होंगे. ये सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. खूंखार हाइना को देखकर कनिका मान चीखें मारकर रोती हैं. कनिका की चीखें सुनकर किसी का भी दिल कांप सकता है.
इंटरनेट पर छाई Alia Bhatt की हमशक्ल, शाहरुख खान के गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर होगी हैरानी
Kaali movie poster: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बढ़ा विवाद, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, यूपी में भी केस