KBC 14 live updates: प्रशांत ने किया 50 लाख के सवाल पर क्विट, यह था प्रश्न
AajTak
'केबीसी 14' एक ऐसा खेल है, जिसे हर कोई घर पर बैठकर देखता तो है ही, साथ ही इसे खेलता भी है. शो में प्ले अलॉन्ग एक ऐसा विकल्प है, जहां घर बैठी ऑडियन्स भी इस गेम शो का लुत्फ उठा सकती है. गुरुवार को खेल की शुरुआत नैनीताल के कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा के साथ हुई है.
KBC 14 live updates in hindi: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की हॉट सीट पर नैनीताल के प्रशांत शर्मा हैं. वह अबतक 1 लाख 60 हजार रुपये जीत चुके हैं. अमिताभ बच्चन संग यह गुरुवार को खेल की शुरुआत करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर प्रशांत इस गेम शो से कितनी धनराशि लेकर जाते हैं. पढ़ें लाइव अपडेट्स...
50 लाख के लिए सवाल इनमें से किर्गिस्तान के लिए ट्यूलिप, मिस्त्र के लिए कमल, और यूक्रेन के लिए नारंगी क्या है? क्रांतियों के नाम, राष्ट्रीय झंडे पर वस्तुएं, राष्ट्रीय चिह्न या फिर सत्तारुढ़ पार्टी का चिह्न. इसका सही जवाब था क्रांतियों के नाम. इस सवाल पर प्रशांत ने खेल को क्विट कर दिया. उन्हें इसका जवाब नहीं पता था.
25 लाख रुपये के लिए सवाल 1971 में, इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला की जीत के दिन, भारतीय प्रशंसक किस जानवर को मैदान पर लेकर आए थे? गाय, हाथी, घोड़ा या फिर ऊंच. इसके लिए प्रशांत ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली, लेकिन दोस्त जवाब देने में असफल रहे. इसका सही जवाब था हाथी.
12 लाख 50 हजार के लिए सवाल समुद्र, वायु और भूमि पर साहस के सम्मीन में, भारत का राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार किसके नाम पर रखा गया है? एडमंड हिलेरी, नैन सिंह, राकेश शर्मा या फिर तेन्जिंग नॉरगे. इसके लिए प्रशांत ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था तेन्जिंग नॉरगे.
6 लाख 40 हजार के लिए सवाल 2022 में अपनी उपन्यास, 'रेत समाधि' के अनुवादित संस्करण के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका कौन थी? गीतांजलि श्री, शशि देशपांडे, अनुजा चौहान या फिर मृदुला गर्ग. इसका सही जवाब था गीतांजलि श्री.
3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल एक शाही परिवार के लिए बनाया गया कौन सा निवास, जो अब एक हेरिटेजल होटल भी है, चित्र में दिखाई दे रहा है? लक्ष्मी निवास, रामबाग, उमेद भवन या फिर उदय बिलास. इसका सही जवाब है उमेद भवन.