KBC 14 Live: करोड़पति बनने के करीब पहुंची केरला की डॉ. अनु, नहीं बची एक भी लाइफलाइन
AajTak
KBC Live Updates: प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एपिसोड में डॉ. अनु ने 75 लाख के सवाल का सही जवाब दिया है. वो अब एक करोड़ के लिए खेलती दिखाई देंगी. देखना दिलचस्प होगी कि डॉ. अनु कितनी धनराशि जीतकर अपने नाम कर पाती हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो को पहला करोड़पति मिलने वाला है.
Kaun Banega Crorepati Live Updates: KBC शो के इस सीजन को भी बाकी सीजन्स की तरह दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. अब तक शो की हॉटसीट पर काफी सारे कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीतकर अपने घर ले जा चुके हैं. हालांकि, अभी तक कोई कंटेस्टेंट लाख से ऊपर की राशि जीतने में नाकाम रहा है. लेकिन लगता है कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 को जल्द ही उसका पहला करोड़पति मिलने वाला है. प्रोमो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. हॉटसीट पर केरला की डॉ. अनु वर्गीस अपने ज्ञान को टेस्ट करती नजर आएंगी.
प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एपिसोड में डॉ. अनु ने 75 लाख के सवाल का सही जवाब दिया है. वो अब एक करोड़ के लिए खेलती दिखाई देंगी. देखना दिलचस्प होगी कि डॉ. अनु कितनी धनराशि जीतकर अपने नाम कर पाती हैं.
75 लाख रुपये का सवाल इनमें से किस रासायनिक तत्व का नाम एक देवी के नाम पर रखा गया है? सही जवाब- वैनेडियम
50 लाख रुपये का सवाल पृथ्वी के महासागरों में सबसे गहरे ज्ञात बिंदु का नाम, इनमें से किसके नाम पर रखा गया है? सही जवाब- एक जहाज
25 लाख रुपये का सवाल फरवरी 1968 में, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तिरुवनंतपुरम में थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्च स्टेशन किसे समर्पित किया था? सही जवाब- संयुक्त राष्ट्र
12 लाख 50 हजार का सवाल जून 2022 में, अमेरिकी सरकार ने महात्मा गांधी और किस अमेरिकी के नाम पर संयुक्त रूप से स्कॉलरली एक्सचेंज इनिशिएटिव शुरू करने की घोषणा की थी? सही जवाब- मार्टिन लूथर किंग जूनियर इस सवाल के जवाब पर अनु ने सही जवाब सोचा लेकिन कन्फ्यूजन होने की वजह से उन्होंने लाइफलाइन यूज की. वीडियो कॉल अ फ्रेंड कर के अनु ने अपने फैमिली फ्रेंड सुदीप मोहन से हेल्प ली. उन्होंने भी अनु की तरह ही दो जवाब में कन्फ्यूजन जताया. लेकिन फिर मार्टिन लूथर किंग जूनियर जवाब दिया.