KBC 14, Episode 17, 29 August 2022 Written Updates: इस सवाल पर जयपुर के कंटेस्टेंट ने यूज की सारी लाइफलाइन, आप दे पाएंगे जवाब?
AajTak
KBC 14: सोमवार, 19 अगस्त को अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 के मंच पर काफी मजेदार बातें हुईं. रोलओवर कंटेस्टेंट पूजा बोबडे को बिग बी ने अपनी स्कूल की कहानी सुनाई. तो वहीं जयपुर से आए कंटेस्टेंट सुधीर शर्मा ने अपनी सूझबूझ से बढ़िया गेम खेला.
कौन बनेगा करोड़पति 14 के सोमवार के एपिसोड में काफी मस्ती हुई. इस एपिसोड में हॉट सीट पर जयपुर के रहने वाले सुधीर शर्मा पहुंचे थे. सुधीर पेशे से सुप्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम हैं और जयपुर एयरपोर्ट में काम करते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी शो पर पहुंची थीं. सुधीर ने अपने खेल को बढ़िया अंदाज में खेला. लेकिन ऐसे भी पल आए, जब वह सवालों का जवाब देने में फंसे और अपनी लाइफलाइन्स का इस्तेमाल किया. हालांकि सुधीर शर्मा के खेल का अंत उतना सुखद नहीं हुआ जितना उन्होंने सोचा था.
पूजा बोबडे ने दिया गलत जवाब
अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी 14 को पूजा बोबडे अच्छे से खेल रही थीं. पूजा शुक्रवार की रोल ओवर कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने अच्छा खेला, हालांकि एक सिंपल सवाल का जवाब उन्होंने गलत दे दिया. गलत जवाब देने के साथ ही पूजा शो से बाहर हो गईं.
सवाल था- 2017 में, तमिलनाडु की एक जनजाति, ईरुला के सदस्य, इनमें से किसमें सहायता करने के लिए फ्लॉरिडा, अमेरिका गए थे?
ऑप्शन थे- (ए) अमरीकी सेना को प्रशिक्षण देने, (बी) मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने, (सी) दलदली नदियों को पार करने, या फिर (डी) सांपों को पकड़ने.
सही जवाब था- सांपों को पकड़ने. पूजा ने ऑप्शन (सी) को चुना था, जो कि गलत था. इसके चलते उन्होंने महज 10 हजार रुपये की धनराशि जीती. अगर पूजा बोबडे ने सही जवाब दिया होता तो वह लाखों रुपये जीत गई होतीं.