KBC: ‘सर्कस में भेजो, कमा-खा लेगा’, पैरा ओलंपियन नवदीप सिंह का उड़ाया मजाक, सुनकर चौंके अमिताभ
AajTak
शो में अमिताभ को नवदीप ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई, जिसे सुनने के बाद बिग बी ने सीट से खड़े होकर नवदीप के लिए तालियां बजाईं. सोशल मीडिया पर नवदीप का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि किस तरह छोटे कद और Dwarf होने की वजह से उन्हें लोगों ने साइडलाइन किया.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के नवदीप सिंह ने मेन्स जैवलिन थ्रो (F41) में गोल्ड मेडल जीता. देश के लिए ये गर्व की बात रही. फाइनल मुकाबले में नवदीप सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में 47.32 मीटर दूर जैवलिन फेंका, जो उनके करियर का अब तक का बेस्ट थ्रो था. नवदीप दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन ईरान के सादेघ सयाह बेत को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. जिसके बाद नवदीप गोल्ड मेडल के हकदार रहे. नवदीप, अमिताभ बच्चन के गेम शो 'केबीसी 16' में आए.
केबीसी पर आए नवदीप सिंह शो में अमिताभ को नवदीप ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई, जिसे सुनने के बाद बिग बी ने सीट से खड़े होकर नवदीप के लिए तालियां बजाईं. सोशल मीडिया पर नवदीप का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि किस तरह छोटे कद और Dwarf होने की वजह से उन्हें लोगों ने साइडलाइन किया. उन्हें खुद से अलग समझा और ताने दिए. कितनी बार परेशान भी किया.
नवदीप ने बयां किया दर्द नवदीप ने कहा- मेरे इस सफर में काफी उतार-चढ़ाव रहे. पैदा होते ही पता लग गया था परिवार को कि ये Dwarf रहेगा. इसकी हाइट ज्यादा नहीं रहेगी. परिवार वालों की इस बात के लिए काफी ताने सुनने को मिले. लोग कहते थे कि ये जीवन में क्या कर पाएगा. इसको सर्कस में भेज दो. वहां से कुछ खा-कमा लेगा. साथ में लोग मुझे भी खराब महसूस करवाते थे सर कि ऊपर मुझे कहीं बिठा दिया, अब उतरकर दिखा.
"देखते हैं अब ये क्या करेगा. या फिर कुंडी लगा देना, देखते हैं कैसे खोलेगा. कंपेरिजन करना, मुझे महसूस करवाना कि क्या करेगा. तो सर काफी परेशानियां मैंने देखीं. मेरे परिवार वालों को भी काफी कुछ झेलना पड़ा. पर इन सबमें मेरा साथ मेरे परिवार ने दिया. उन्होंने कभी भी ये नहीं सोचा कि मैं अलग हूं. सब बोलते थे कि इतनी उम्र हो गई अभी भी लाइन में आगे खड़ा होता है. तो मैं पके स्टाइल में जवाब देता था. जहां हम खड़े होते हैं, वहीं से लाइन शुरू होती है."
ये सुनकर अमिताभ खूब तेज तालियां बजाते हैं और नवदीप सिंह को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं. नवदीप भी अपनी हॉटसीट से खड़े होकर अमिताभ बच्चन का धन्यवाद करते हैं. माहौल काफी भावुक नजर आता है.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.