
Kazakhstan में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ सेना का विमान, क्रू मैंबर्स के 4 सदस्यों की मौत
Zee News
एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कजाकिस्तान की सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में क्रू मैंबर्स के 4 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं.
मास्को: कजाकिस्तान की सेना (Kazakhstan Army) का एक विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त (Airplane Crash) हो गया. इस हादसे में प्लेन में सवार क्रू मैंबर्स (Crew Members) के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. An An-26 aircraft flying from the Kazakh capital, Nur-Sultan, crashed while landing in Almaty on Saturday, Almaty airport said on its Facebook page. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय (Emergency Ministry) ने बताया कि इस प्लेन ने कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान से उड़ान भरी थी और देश के सबसे बड़े शहर अलमाटी में लैंडिंग करने वाला था. इसी दौरान ये दुर्घटना हुई. उस वक्त प्लेन में क्रू मैंबर्स के 6 सदस्यों के अलावा कोई यात्री सवार नहीं था. इस हादसे में 4 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो सदस्य बच गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. — Wᵒˡᵛᵉʳᶤᶰᵉ Uᵖᵈᵃᵗᵉ (@W0lverineupdate)