Katrina Kaif-Vicky Kaushal Mehendi: 100 किलो फूलों से सजावट, किले के मैदान में फंक्शन, कटरीना-विक्की की मेहंदी नाइट भी है इतनी ग्रैंड!
AajTak
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Mehendi: रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की मेहंदी सेरेमनी शाम में थोड़ा जल्दी शुरू हुई और फिर रात तक फंक्शन की धूम रही. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल की मेहंदी सेरेमनी में कई सारे बॉलीवुड और राजस्थानी फॉक सॉन्गस से धूम धड़ाका हुआ.
धमाकेदार तरीके से कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग फेस्टिविटीज 7 दिसंबर से शुरू हो गई हैं. बीते दिन कटरीना की मेहंदी सेरेमनी हुई और आज विक्की कौशल की दुल्हन बनने जा रहीं कटरीना कैफ को दिन में हल्दी लेगी और शाम में संगीत में धमाल मचेगा. प्री वेडिंग फेस्टिविटीज के बाद कल 9 दिसबंर को कपल की ग्रैंड वेडिंग होगी. कटरीना और विक्की का मेहंदी का फंक्शन भी बेहद ग्रैंड रहा.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.