Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...
AajTak
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर सिद्धू को खाने का इल्जाम लगाया. कपिल के आरोप को सुन एक बार को अर्चना भी शॉक्ड हो गईं. मालूम हो, अर्चना पूरन सिंह शो की परमानेंट गेस्ट हैं. उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्दू कपिल के शो में कॉमेडी का तड़का लगाते थे.
पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को कभी नेता नवजोत सिंह सिद्धू जज किया करते थे. अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं तब भी उनका जिक्र शो में होता रहता है. अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा के बीच सिद्धू के नाम पर मस्ती होती रहती है.
अर्चना पर कपिल ने कसा तंज
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर सिद्धू को खाने का इल्जाम लगाया. कपिल के आरोप को सुन एक बार को अर्चना भी शॉक्ड हो गईं. वीडियो में कपिल अर्चना पूरन सिंह से पूछते हैं क्या वो शो में आने वाले सेलेब्स के बारे में जानती हैं. जवाब में अर्चना ने कहा हां वो उनके बारे में जानती हैं.
'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर Ajay Devgn ने किया रिएक्ट
इसके बाद कपिल की कॉमेडी शुरू हो गई. उन्होंने अर्चना पूरन सिंह का मजाक बनाते हुए बोला- खाने पीने की सारी चीजें इनको मालूम होती है. पता नहीं कैसे, जब देखो खाना पीना खाना पीना. पहले सिद्धू जी को खा गईं. कपिल की ये बात सुन शॉक्ड अर्चना पूरन सिंह बोलीं- Haww. इसके बाद वो जोर जोर से हंसने लगती हैं. शो में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए शेफ संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर बरार का कपिल शर्मा वेलकम करते हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.