![Kangana Ranaut के लॉक अप की पहली 'कैदी' बनीं Nisha Rawal, 'बहू' से 'बेब' बनकर जीतेंगी फैंस के दिल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/collage-1200_4_2-sixteen_nine.jpg)
Kangana Ranaut के लॉक अप की पहली 'कैदी' बनीं Nisha Rawal, 'बहू' से 'बेब' बनकर जीतेंगी फैंस के दिल
AajTak
टीवी की फेमस एक्ट्रेस निशा रावल कंगना के जेल की पहली कैदी हैं. निशा कंगना के जेल में रहने के लिए अत्याचारी खेल खेलती हुई नजर आएंगी. निशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करके कंफर्म कर दिया है कि वो अब बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत के जेल में बेबाकी से खेल खेलेंगी.
धाकड़...बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत, जिन्होंने अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा दिए हैं वो अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स पर अत्याचार करती हुई नजर आएंगी. 27 फरवरी से कंगना का लॉक अप खुल रहा है, जिसमें 16 कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज को कैद किया जाएगा. जेल में बंद इन सभी सेलेब्स को कंगना अपने इशारों पर घुमाएंगी और जेल में इन सभी की जिंदगियों को और भी ज्यादा मुश्किल बनाएंगी.
More Related News