
Kabul में फंसे भारतीय की दास्तां: ‘Hotel में छिपकर गुजारी रात, सुबह Airport पर टूटी उम्मीद, अब पता नहीं क्या होगा’
Zee News
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फंसे एक भारतीय ने वीडियो मैसेज जारी करके सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया है कि काबुल में हालात बदतर होते जा रहे हैं, हवाईअड्डे पर गोलीबारी जारी है. उनका हर पल खौफ के साये में गुजर रहा है. विमान सेवा बंद होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर तालिबानी (Taliban) कब्जे के बाद भारत सहित कई देशों के नागरिक वहां से निकलने के लिए बेताब हैं, लेकिन उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि कमर्शियल फ्लाइट्स (Commercial Flights) फिलहाल बंद हैं. ऐसे में ये लोग किसी तरह छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं. काबुल में फंसे एक भारतीय (Indian Stranded in Afghanistan) ने वीडियो मैसेज में अपना दर्द बयां करके सरकार से जल्द से जल्द मदद मुहैया कराने की गुहार लगाई है. 'टाइम्स नाउ' की रिपोर्ट के अनुसार, गुरू नाइक (Guru Naik) उन सैकड़ों लोगों में शामिल हैं, जो अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं. नाइक ने भारत सरकार (Indian Government) से अपील की है कि उन्हें और उनके जैसे अन्य भारतीयों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए. अपने वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा है, ‘मैं एक भारतीय नागरिक हूं और अफगानिस्तान में बुरी तरह फंस गया हूं. मैं पिछले छह वर्षों से काबुल में एक NGO के साथ काम कर रहा हूं. हमें नहीं पता था कि राजधानी में हालात इतने जल्दी बदल जाएंगे. हम सभी भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के साथ संपर्क में हैं ‘.