
Kabul में अमेरिका के लेटेस्ट अटैक पर Taliban का आया बयान, जानें US पर क्या बोला
Zee News
काबुल में हो रहे रॉकेट हमलों से तालिबान बौखला गया है. उसने इन हमलों को लेकर अमेरिका की निंदा की है. काबुल हवाईअड्डे पर बीते दिनों हुए धमाकों के बाद से अमेरिका ने ISIS के आतंकियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि लेटेस्ट अटैक भी उसी इरादे से किए गए हैं.
काबुल: अमेरिका (America) द्वारा काबुल में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों पर किए गए हमले से तालिबान (Taliban) भड़क गया है. तालिबान ने ताजा हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अमेरिका को उसे कार्रवाई की जानकारी देनी चाहिए थी. बता दें कि काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) पर हुए धमाकों के बाद से अमेरिका ISIS को निशाना बना रहा है. सोमवार को काबुल में कई जगह रॉकेट दागे गए. इससे पहले रविवार को यूएस ने विस्फोटक से लदे वाहन पर ड्रोन ड्रोन हमला किया था. अमेरिका का कहना है कि आत्मघाती दस्ता काबुल एयरपोर्ट पर अटैक करने जा रहा था. Taliban criticize U.S. for launching attack in Kabul without informing it first. ईरान के स्टेट मीडिया PTVब्रेकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान (Taliban) ने अमेरिकी हमलों की निंदा की है. उसका कहना है कि यूएस बिना कोई जानकारी दिए काबुल में हमले कर रहा है. हालांकि, तालिबानी प्रतिक्रिया पर अब तक अमेरिका का कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले यूएस ने कहा था कि काबुल में ISIS को आतंकियों इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वो एयरपोर्ट पर हमला बोलने जा रहे थे, जहां उसके सैनिक मौजूद हैं. — PTVBreaking (@PTVBreaking1)