
Kabul पर Taliban के कब्जे से खौफ में आवाम, दीवारों से Female Models की तस्वीरें खुद हटा रहे दुकानदार
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) की जनता खौफ में है. तालिबान के राजधानी काबुल पर कब्जा करने के साथ ही एक बार फिर से क्रूर शासन का रास्ता साफ हो गया है. खौफ का आलम ये है कि ब्यूटी सैलून के बाहर लगीं मॉडल्स की तस्वीरों को हटाया जा रहा है. दुकानदार खुद दीवारों को सफेद रंग से पेंट कर रहे हैं.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के साथ ही मुल्क में क्रूर शासन का रास्ता साफ हो गया है. तालिबान के फिर से सत्ता में आने से आवाम बुरी तरह खौफ में है. हजारों की संख्या में लोग देश छोड़कर जा रहे हैं और जिनके लिए जाना संभव नहीं है, उन्होंने खुद को तालिबान के हिसाब से ढालना शुरू कर दिया है. काबुल में दुकानदार महिलाओं के पोस्टर, तस्वीरें आदि हटा रहे हैं. Beauty Salon के बाहर एक दुकानदार खुद ऐसी तस्वीरों को पेंट करता हुआ नजर आया. तालिबान (Taliban) महिलाओं के अधिकारों (Women Rights) में विश्वास नहीं रखता. अपने पिछले शासन में उसने महिलाओं और लड़कियों पर जमकर जुल्म ढहाया था. इस बार भी उसने साफ कर दिया है कि देशवासियों को कट्टर कानूनों का सामना करना पड़ेगा. हाल ही में तालिबानी लड़ाकों ने टाइट कपड़े पहनने पर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. ऐसे में दुकानदारों को डर है कि यदि उन्होंने महिलाओं की तस्वीरें नहीं हटाईं तो उन्हें भी कड़ी सजा मिल सकती है.