![Kabul के Gurudwara में फंसे हैं 260 से अधिक Afghan Sikhs, सुरक्षित निकलने के लिए लगाई मदद की गुहार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/904977-sikh.jpg)
Kabul के Gurudwara में फंसे हैं 260 से अधिक Afghan Sikhs, सुरक्षित निकलने के लिए लगाई मदद की गुहार
Zee News
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 260 से अधिक सिख सुरक्षित बाहर निकलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. सिख समुदाय के इन लोगों ने गुरुद्वारा करता परवन में शरण ली हुई है. अमेरिकी सिख निकाय ने दुनिया से अफगान में फंसे सिखों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की गुहार लगाई है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में अभी भी 260 से अधिक सिख फंसे हुए हैं, जिन्हें तुरंत निकाले जाने की जरूरत है. अमेरिकी सिख निकाय (US Sikh Body) के मुताबिक, काबुल के गुरुद्वारे करता परवन में 260 से अधिक सिख मौजूद हैं. निकाय को डर है कि यदि जल्द कुछ नहीं किया गया, तो सिखों की जान को खतरा हो सकता है. क्योंकि तालिबान काबुल में लगातार लोगों को निशाना बना रहा है. अमेरिकी सिख निकाय (US Sikh Body) ने रविवार को कहा कि 260 से अधिक अफगान सिखों ने काबुल के गुरुद्वारा करता परवन (Gurudwara Karte Parwan) में शरण ली है और उन्हें निकालने में मदद की जरूरत है. यूनाइटेड सिख्स ने एक बयान में कहा, ‘काबुल में गुरुद्वारा करता परवन में 260 से ज्यादा सिख समुदाय के लोग फंसे हुए हैं. इनमें कल पैदा हुए तीन नवजात के साथ-साथ 60 बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं’.More Related News