
Kabul की सड़कों पर बेतहाशा भागती नजर आईं फिल्ममेकर Sahrra Karimi, बयां किया Afghanistan का हाल
Zee News
तालिबान के कब्जे के साथ ही महिलाएं अफगानिस्तान से भागने लगी हैं. मशहूर फिल्ममेकर सहारा करीमी भी मुल्क छोड़ने में सफल हुईं हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह तालिबान से अपनी जान बचाने के लिए काबुल की सड़कों पर दौड़ रही हैं.
काबुल: तालिबान (Taliban) के आते ही अफगानी महिलाएं (Afghan Women) अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रही हैं. इसी बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) की मशहूर फिल्ममेकर सहारा करीमी (Sahrra Karimi) का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह काबुल की सड़कों पर दौड़ रही हैं. यह वीडियो करीमी ने खुद बनाया है और इसके जरिए अपनी आपबीती सुनाई है. सहारा करीमी (Sahrra Karimi) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे काबुल की सड़कों पर भागती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर वहां की स्थिति बताने का प्रयास किया है. फिल्ममेकर ने बताया कि 15 अगस्त को वे पैसे निकालने बैंक पहुंची थी, काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले. तभी अचानक बाहर गोलियां चलने लगीं. इसके बाद बैंक मैनेजर ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा.