Joyland से डरा पाकिस्तान! बैन पर ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अलीना खान ने पूछा- फिल्म से इस्लाम को कैसा खतरा?
AajTak
पाकिस्तान की फिल्म जॉयलैंड रिलीज से पहले ही अपने देश में बैन हो गई है. पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अलीना खान भी जॉयलैंड फिल्म का हिस्सा हैं. उन्होंने फिल्म को पाकिस्तान में बैन करने पर निराशा जताई है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अलीना ने कहा कि फिल्म में उन्हें अपना रोल काफी पसंद आया है.
पाकिस्तान की मचअवेटेड फिल्म जॉयलैंड रिलीज से पहले ही अपने देश में बैन हो गई है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पाकिस्तान में उसे पहले ही बैन कर दिया गया. जॉयलैंड फिल्म को कान्स के साथ कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. फिल्म को दुनियाभर में सराहना भी मिली. लेकिन पाकिस्तान में ये फिल्म अब रिलीज नहीं होगी. जॉयलैंड पर छिड़े विवाद पर अब फिल्म की एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
फिल्म बैन से दुखी हैं अलीना खान
पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अलीना खान भी जॉयलैंड फिल्म का हिस्सा हैं. उन्होंने फिल्म को पाकिस्तान में बैन करने पर निराशा जताई है. The Guardian से बात करते हुए जॉयलैंड की ट्रांसजेंटर एक्ट्रेस अलीना खान ने कहा कि वो इस फैसले से काफी उदास हैं. अलीना ने कहा कि फिल्म में इस्लाम के खिलाफ कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि फिल्म की वजह से इस्लाम कैसे खतरे में आ सकता है. अलीना ने बताया कि फिल्म के बैन होने से पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर कम्युनिटी भी काफी उदास है.
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अलीना ने कहा- फिल्म में उन्हें अपना रोल काफी पसंद आया है. फिल्म में उनका किरदार काफी स्ट्रॉन्ग, आजाद, डोमिनेटिंग, आउटस्पोकन है. अलीना ने कहा- मैंने जो रोल प्ले किया है उससे मुझे प्यार हो गया है.
जब अलीना को फिल्म में रोल ऑफर हुआ, तो वो इस बात से खुश थीं कि उन्हें दबा-सहमा रोल निभाना नहीं पड़ रहा है, जैसा पाकिस्तान में ज्यादातर ट्रांसजेंडर्स का जीवन होता है. वे अपने काम से भी काफी खुश हैं, लेकिन फिल्म पर लगे बैन ने उनका दिल तोड़ दिया है.
पाकिस्तान में फिल्म को क्यों किया गया बैन? जॉयलैंड फिल्म में ट्रांसजेंडर महिला और एक आदमी के बीच अफेयर दिखाया गया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की काफी तारीफ भी हुई. लेकिन फिल्म को लेकर पाकिस्तान की धार्मिक पार्टी के लीडर की शिकायत के बाद इसे बैन करने का फैसला लिया गया. पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में 'अत्यधिक आपत्तिजनक चीजों' को लेकर इस पर बैन लगाने का फैसला लिया है.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.