
Jordan के शाही परिवार ने जारी किया बयान, परिवार के बीच झगड़ा सुलझने की कही बात
Zee News
Jordan Royal Rift: शाही परिवार के बयान में कहा गया कि इन पलों को तनाव के क्षण के तौर पर देखा जाना चाहिए वहीं शाह अपने विवेक से, इस मौके पर परिवार को साथ लाने और इस मामले का उचित गरिमा के साथ समाधान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.'
बेरूत: जॉर्डन (Jordan) के महल और शाही परिवार (Royal Family) के वरिष्ठ सदस्य के एक विश्वासपात्र ने कहा है कि शाह अब्दुल्ला द्वितीय (Shah Abdullah II) और उनके सौतेले भाई युवराज हमजा (Prince Hamza) के बीच अभूतपूर्व सार्वजनिक झगड़े को मध्यस्थता के माध्यम से सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है. पेशेवर मध्यस्थ, हमजा के भरोसेमंद और शाही परिवार के दोस्त मलिक आर दहलान की ओर से यह बयान न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजा गया. दहलान ‘कानून एवं नीति संबंधी कुरैश संस्था’ के प्रिंसपल हैं, जिसके साथ हमजा की नजदीकी है. खबर को लेकर बाकायदा एक बयान जारी करते हुए कहा गया, 'शाही हाशिम परिवार के डीन युवराज अल हसन बिन तलाल की मध्यस्थता आज सफल रही और मैं जल्द ही समाधान की उम्मीद कर रहा हूं. यह अफसोसनाक घटना एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की बेढंगी कार्रवाई और एक सरकारी अधिकारी की गलत बयानबाजी का नतीजा थी. यह मामला परिवार के बीच रहना चाहिए था.’