Jai Shree Ram song release: रिलीज हुआ 'जय श्री राम' सॉन्ग, फैन्स का आया पसंद, बोले- हमेशा दिल में रहेंगे राम
AajTak
'जय श्री राम' सॉन्ग को अनु मलिक और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है. जी म्यूजिक कंपनी के अंतरगत इसे रिलीज किया गया है. कुछ ही घंटों में इस गाने पर 32 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. गाने को विष्णु शर्मा ने लिखा है. इसे रिकॉर्ड और मिक्स रूपक ठाकुर ने किया है.
अयोध्या में आखिरकार भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार है. प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है. अभी के लिए भूतल और पहली मंजिल का काम पूरा करने के लिए 30 दिसंबर डेडलाइन फिक्स की गई है. 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त मिलेगा. इससे पहले यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया गया है, जिसका नाम है 'जय श्री राम'.
वायरल हो रहा 'जय श्री राम' सॉन्ग 'जय श्री राम' सॉन्ग को अनु मलिक और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है. जी म्यूजिक कंपनी के अंतरगत इसे रिलीज किया गया है. कुछ ही घंटों में इस गाने पर 32 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. गाने को विष्णु शर्मा ने लिखा है. इसे रिकॉर्ड और मिक्स रूपक ठाकुर ने किया है. फैन्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने सॉन्ग सुनकर लिखा- हमेशा दिल में रहेंगे राम, जय श्री राम. एक और फैन ने लिखा- 500 साल बाद सपना पूरा हुआ. राम भक्तों के लिए यह बहुत खुशी की बात है.
राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे ये सेलेब्स अगले महीने 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होगा, जिसकी तैयारियां बड़े स्तर पर हो रही हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से भी इस समारोह में कई सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं, बॉलीवुड के कई मशहूर डायरेक्टर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लिस्ट में राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर महावीर जैन के नाम हैं.
सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, आम जनता भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर बेहद एक्साइटेड है. जिस तरह से लोग 'जय श्री राम' सॉन्ग को पसंद कर रहे हैं, वह अद्भुत है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.