Italy Cable Car Crash: आखिरी वक्त पर पिता ने बच्चे को लगा लिया था गले, इस वजह से बच गई उसकी जान
Zee News
रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे के वक्त अमित बीरन ने अपने बेटे ईटन को कसकर पकड़ लिया था. ऐसे में जब केबल कार जमीन से टकराई तो अमित के मजबूत शरीर के चलते ईटन को पहुंचने वाला नुकसान कम हो गया और उसकी जान बच गई. हालांकि, अमित, उनकी पत्नी और छोटा बेटा इस हादसे में चल बसे.
रोम: इटली में रविवार को हुए एक भयानक केबल कार हादसे (Italy Cable Car Crash) में 14 लोगों की मौत हो गई. पांच वर्षीय ईटन बीरन (Eitan Biran) भी केबल कार में सवार था, लेकिन वो मौत को मात देने में सफल रहा. हालांकि, उसने अपने पूरे परिवार को खो दिया है. इतने खौफनाक हादसे में ईटन का जीवित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. कहा जा रहा है कि दुर्घटना के समय ईटन के पिता ने उसे कसकर लगे लगा रखा होगा, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा रिजॉर्ट्स के लिए मशहरू शहर स्ट्रैसा में हुआ. यह क्षेत्र लेक मेगियोर के करीब है और पिडामॉन्ट जिले में आता है. प्रारंभिक तौर पर कहा जा रहा है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई है. इस हादसे में पांच वर्षीय ईटन बीरन के पिता अमित बीरन (Amit Biran), मां और छोटे भाई की मौत हो गई है. यह परिवार मूल रूप से इजरायल का रहने वाला है.More Related News